PM Modi Speech: बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक मंगलवार (18 जुलाई) को दिल्ली में हुई. मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1990 के दशक में गठबंधन का इस्तेमाल देश की अस्थिरता के लिए किया तो वहीं दूसरी ओर एनडीए का गठन किसी को हटाने के लिए नहीं बल्कि स्थिरता लाने के लिए हुआ था.
पीएम मोदी ने कहा, ''हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की. हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की. हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया और उनके घोटालों को सामने लाए, लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया. हमने विदेशी ताकतों की मदद भी नहीं मांगी.''
बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग देश को तोड़ रहे हैं तो हम जोड़ रहे हैं. जनता सब देख रही है कि ये एकजुट क्यों हो रहे हैं. लोग देख रहे हैं कि कौन सा गोंद है जो इन्हें जोड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ''केरल में कांग्रेस और लेफ्ट एक दूसरे के खून के प्यासे हैं, लेकिन बेंगलुरु में दोनों पार्टी के नेता हाथ में हाथ डालकर मुस्कुरा रहे हैं. बंगाल में टीएमसी के लोग कांग्रेस और लेफ्ट के वर्करों पर हमले कर रहे हैं, लेकिन यहां ये कुछ नहीं बोल रहे हैं. इनकी सच्चाई दूसरे राज्य में भी दिखेगी. इन्हें अपने कार्य़कर्ताओं की परवाह नहीं है. ''
पीएम मोदी ने दावा किया कि देश के लोग मना बना चुके हैं कि तीसरी बार फिर से हमें ही चुनना है. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है.
प्रणब मुखर्जी का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है, लेकिन शत्रुता नहीं होती. आज विपक्ष ने हमें गाली देने और हमें नीचा दिखाने की पहचान बना ली. यह एनडीए सरकार ही है, जिसने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार और गुलाम नबी आज़ाद जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि देश सबके विश्वास से चलता है. हमारे देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है, लेकिन जो भी नकारात्मकता के साथ बने वो कभी सफल नहीं हुए. हमने कभी नकारात्मकता नहीं चुना. हमने कभी सरकार का विरोध करने के लिए विदेश से मदद नहीं मांगी.
उन्होंने कहा कि एनडीए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक विरासत है, जो हमें जोड़े हुए है. एनडीए के निर्माण में लाल कृष्णी आडवाणी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी. वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में एनडीए के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं. ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं.
पीएम मोदी ने एनडीए का अर्थ बताया
पीएम मोदी ने एनडीए का मतलब बताया. उन्होंने कहा कि एन का अर्थ- नया भारत (New India), डी का मतलब- विकसित राष्ट्र (Developed Nation) और ए का अर्थ लोगों की आकांक्षा (Aspirations of people) है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Meeting: विपक्षी दलों के INDIA नाम के ऐलान के बीच पीएम मोदी ने NDA का नया मतलब समझाया, जानें