Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव-2024 में एक साल से भी कम का समय बचा है. सभी मुख्य पार्टियों ने तैयारियों ने तेज कर दी हैं. एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है तो दूसरी तरफ एनडीए (NDA) भी पीछे नहीं है. एनडीए की बैठक के लिए अशोका होटल का कलिंगा हॉल पूरी तरह से सज-धज के तैयार है.
एनडीए के तमाम नेता अशोक होटल की मुख्य लॉबी से होटल में प्रवेश करना शुरू कर चुके हैं, जहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव उनका फूल-हार पहना कर स्वागत कर रहे हैं. नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी 38 दलों के नेता पहले सनैक्स रूम में पहुंचेंगे.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद एनडीए की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे. इस दौरान उनका फूल-हार पहना कर स्वागत हुआ.
सभी दल करेंगे प्रस्ताव पास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 बजे अशोका होटेल पहुंचेंगे. बैठक की शुरुआत एनडीए के अध्यक्ष अमित शाह की वेलकम स्पीच से होगी. एनडीए के सभी दलों की ओर से एक प्रस्ताव पास किया जाएगा. इस प्रस्ताव में एनडीए के 25 साल पूरे होने और सरकार के कामकाज का जिक्र किया जाएगा.
तीन हिस्सों में बांटा गया मीटिंग रूम
आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. बैठक जहां होगी उस कलिंगा हॉल को तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहले हिस्से में बैठक होगी. दूसरे हिस्से में एनडीए के नेताओं का फोटोशूट होगा और तीसरे हिस्से में खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:
NDA बनाम INDIA के बीच होगी लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई, विपक्षी नेताओं ने कहा- 'चक दे इंडिया'