नई दिल्लीः लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अनोखे अंदाज में अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. वहीं जेडीयू के दिल्ली प्रभारी और नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी उन्हें बधाई दी. पहले चिराग़ पासवान की बधाई वाला ट्वीट देखें तो चिराग़ ने लिखा कि-
"आज के दिल्ली के परिणामों ने यह साबित कर दिया हैं की जनता काम के आधार पर इनाम देती है.जिस प्रकार लोकसभा में नरेंद्र मोदी जी के काम पर वोट मिला उसी प्रकार आज अरविंद केजरीवाल जी को भी उनके काम के आधार पर जनता का आशीर्वाद मिला.आज के जीत की ढेर सारी शुभकामनाए"
वहीं जेडीयू के दिल्ली प्रभारी संजय झा ने अंग्रेज़ी में लिखा कि
Gratitude to @Jduonline friends who put extraordinary effort in #DelhiPolls2020 & showed exemplary team work & commitment.
Many congratulations to @ArvindKejriwal & @AamAadmiParty on your emphatic win
We'll continue to mainstream issues of the poor & marginalized.
@NitishKumar
हालांकि बिहार के सीएम ने सिर्फ कहा था कि " जनता मालिक है".
दिल्ली चुनाव में एलजेपी एक सीट पर तो जेडीयू दो सीटों पर चुनाव लड़ रही थी.