Presidential Election 2022: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) जल्द ही अपने एक दिवसीय जयपुर (Jaipur) दौरे पर जाएंगी. बताया जा रहा है कि द्रौपदी मुर्मू बारह जुलाई को जयपुर के एक दिन के दौरे पर जा रही हैं. इस दौरान मुर्मू का बीजेपी (BJP) के नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ मुलाक़ात का कार्यक्रम है, लेकिन इस दौरान मुर्मू का रोड शो आकर्षण का केंद्र रहेगा.
 
मुर्मू बारह जुलाई की दोपहर में करीब तीन बजे जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचेंगी. यहीं से उन्हें एक रोड शो के जरिए जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर होटल क्लार्क आमेर तक लाया जाएगा. इस दौरान तीन जगहों पर मुर्मू का स्वागत भी किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने सभी बीजेपी सांसदों और विधायकों से 12 जुलाई को मुर्मू के आने से पहले जयपुर पहुंचने के लिए कहा है.


अपने पक्ष में वोट की करेंगी अपील


राष्ट्रपति चुनाव से पहले द्रौपदी मुर्मू अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी. नेता प्रतिपक्ष कटारिया और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सभी सांसद-विधायकों को मुर्मू को वोट की अपील करेंगे. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.


मानव श्रृंखला बनाकर किया जाएगा स्वागत


एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक मानव श्रृंखला बनाकर जयपुर शहर, देहात, जयपुर उत्तर-दक्षिण बीजेपी टीम द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेगी. पूरे रास्ते में उन पर पुष्पवर्षा होगी. तय प्रोग्राम के मुताबिक ईपी से जवाहर सर्किल तक महिला मोर्चा कार्यकर्ता द्रौपदी मुर्मू को तिलक लगाकर, माला पहनाकर उनका स्वागत करेंगी.


रोड शो के दौरान होगी पुष्प वर्षा


जवाहर सर्किल से होटल क्लार्क्स तक एसटी मोर्चा और जनजाति वर्ग के लोग उनका स्वागत करेंगे. होटल क्लार्क्स आमेर पर आदिवासी समाज की ओर से बड़ा स्वागत होगा. मुर्मू के रोड शो के दौरान रास्ते में गवरी नृत्य, जनजाति समाज के गायक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी. लोक नृत्य-संगीत के साथ पुष्प वर्षा होगी.


आदिवासी और राजस्थानी संस्कृति से होगा भव्य स्वागत


बीजेपी एसटी मोर्चा (BJP ST Morcha) प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा (Jitendra Meena) ने कहा कि 'आजाद हिन्दुस्तान में पहली बार कोई आदिवासी महिला सर्वोच्च पद तक पहुंच रही है. सबका साथ, सबका विकास और अंतिम छोर के व्यक्ति को ऊपर उठाने का इससे बड़ा प्रयास नहीं हो सकता है. आदिवासी और सभी समाज के लोग इसे देश के लिए गौरव के रूप में देख रहे हैं. जयपुर (Jaipur) में द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का आदिवासी और राजस्थानी संस्कृति से भव्य स्वागत किया जाएगा. शाम साढ़े चार बजे मुर्मू होटल में बीजेपी (BJP) के तमाम नेताओं और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से चाय पर चर्चा करेंगी.


इसे भी पढ़ेंः
Russia-Ukraine War: रूसी रॉकेट हमले में यूक्रेन की शार्प शूटर थालिटा डो की मौत, बन चुकी थीं ट्रेंड स्‍नाइपर


Kaali Poster Row: काली पोस्टर विवाद में महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतरा ये एक्टर, बोले- रॉकस्टार मैं तुम्हारे साथ हूं...