NDA Presidential Nominee Droupadi Murmu: आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (NDA) ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इस फैसले पर झारखंड की पूर्व राज्यपाल मुर्मू ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ''मैं राजग (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हूं, यह जानकर थोड़ा आश्चर्य और खुशी दोनों हो रही है.''


ओडिशा के मयूरभंज जिले में जन्मीं मुर्मू ने कहा कि इस माटी की बेटी होने के नाते राष्ट्रपति चुनाव में बीजेडी से समर्थन देने का अनुरोध करूंगी. नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी राज्य में सत्तारूढ़ है. उन्होंने कहा, ''आशा करती हूं कि ओडिशा के सभी सांसद और विधायक भी मेरा समर्थन करेंगे क्योंकि मैं राज्य से दो बार विधायक और बीजेडी-बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुकी हूं.''


इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बधाई दी, कहा कि यह राज्य के लोगों के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी को लेकर जब मुझसे चर्चा की थी तो मुझे खुशी हुई थी.''


गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर बीजेपी नीत राजग मजबूत स्थिति में है और उसे यदि बीजेडी या आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस जैसे दलों का समर्थन मिल जाता है तो उसकी जीत निश्चित हो जाएगी.


पटनायक के ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि बीजेडी मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी. मुर्मू ओडिशा में बीजेपी और बीजद (BJD) गठबंधन की सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं.






राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है. इस चुनाव में मुर्मू की जीत पक्की मानी जा रही है. अगर उनकी जीत होती है तो वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी. 64 वर्षीय मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं.


मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. विपक्षी उम्मीदवार के रूप में सिन्हा के नाम की घोषणा के बाद अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन (Presidential Election 2022) के लिए 18 जुलाई को मतदान होना अब तय माना जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है. 29 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.


BJP Presidential Candidate: राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की तारीफ में क्या कुछ बोले पीएम मोदी?


Droupadi Murmu Profile: पार्षद से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी तक, जानिए कौन हैं द्रौपदी मुर्मू?