NDA vs INDIA: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव NDA बनाम INDIA के बीच होगा. विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब यूपीए का नाम बदलकर INDIA कर दिया गया है. विपक्ष की ओर से गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखे जाने के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार (19 जुलाई) को अपने ट्विटर से इंडिया हटाकर भारत कर दिया है. दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने पुराने ट्विटर बायो में 'चीफ मिनिस्टर ऑफ असम, इंडिया' लिखा था, जिसे बदलकर उन्होंने 'चीफ मिनिस्टर ऑफ असम, भारत' कर दिया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे'' इस ट्वीट के बाद लोगों ने सरमा से कहा कि वो अपने ट्विटर बायो में लिखे इंडिया को भी हटा दें तो कुछ देर बाद सरमा ने इंडिया हटाकर भारत लिख दिया.
सुप्रिया श्रीनेत ने किया ट्वीट
वहीं दूसरी ओर इस नाम के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी अब इस बहस में पीछे नहीं हैं. सुप्रिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये फ्रॉड इंडिया को ऑब्जेक्ट कर रहे हैं..'
इतना ही नहीं सुप्रिया श्रीनेत ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि जिनको इंडिया से दिक्कत है, वो पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर इंडिया क्यों लिखा? स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, खेलो इंडिया के नारे क्यों दिए? इसके साथ ही कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हिमंत बिस्वा सरमा के इंडिया की जगह भारत लिखने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यह भारत के साथ निर्णायक संघर्ष है?
यह भी पढ़ें:-