Corona Vaccination: देशभर में अबतक 12 करोड़ कोरोना टीके लगाए गए, महाराष्ट्र में दी गई सबसे ज्यादा डोज
देशभर में दी गई कुल वैक्सीन डोज का 59.56 फीसदी हिस्सा आठ राज्यों का है. ये राज्य है महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल.
नई दिल्ली: देशभर कोरोना टीकाकरण अभियान बहुत तेजी से चल रहा है. 91 दिनों के भीतर भारत में अब तक 11 करोड़ 99 लाख 37 हजार 641 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. देश में अब तक दी गई कुल डोज का 59.56% आठ राज्यों में दी गई है. टीकाकरण अभियान के 91 वें दिन यानी 16 अप्रैल को 30 लाख 4 हजार 544 वैक्सीन खुराक दी गई. जिनमें से 22,96,008 लोगों को पहली डोज 7,08,536 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई.
16 अप्रैल को हुए टीकाकरण में
- 22,432 हैल्थकेयर और 8,50,545 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है
- 36,184 हैल्थकेयर और 2,55,681 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है
- 45 साल से ज्यादा उम्र के 7,18,862 लोगों को पहली डोज और 26,375 लोगों को दूसरी डोज दी गई
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,04,169 लोगों को पहली और 3,90,296 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है
महाराष्ट्र में दी गई सबसे ज्यादा डोज
देश में अब तक दी गई कुल डोज का 59.56% आठ राज्यों में दी गई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल. सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज महाराष्ट्र में दी गई है.
भारत में अब तक 91,05,429 हैल्थकेयर और 1,11,44,069 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 56,70,818 हैल्थकेयर और 54,08,572 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,49,35,011 लोगों को पहली और 34,88,257 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 3,92,23,975 लोगों को पहली और 9,61,510 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
बेकाबू कोरोना: 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.34 लाख नए केस आए, पहली बार एक दिन में 1341 संक्रमितों की मौत
कोरोना की सबसे बड़ी मार का 9 राज्य में नहीं है असर, संक्रमण से नहीं हुई कल एक भी मौत