पहलगाम: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. सेना प्रमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तान सीज़फायर तोड़ेगा तो करार जवाब मिलेगा. सेना प्रमुख ने कहा कि अगर सीमा पर शांति चाहिए तो पाकिस्तान को पहल करनी होगी.
सेना प्रमुख ने कहा, ''अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है तो आतंकियों की घुसपैठ रोककर उन्हें पहल करनी होगी. अधिकतर संघर्ष विराम का उल्लंघन घुसपैठ कराने के लिए ही होता है. भारत सीमा पर शांति चाहता है लेकिन पाकिस्तान लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है, जिससे जान और माल दोनों का नुकसान हो रहा है. सेना प्रुख ने कहा, ''जब ऐसी घटना होगी तो हमें भी जवाब देना होगा. हम आदर्श बनकर नहीं बैठ सकते है. अगर सीजफायर का उल्लंघन होगा तो हमें भी एक्शन लोना होगा.''
सैन्य ऑपरेशन पर रोक को आगे बढ़ाने पर कर सकते हैं विचार
सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान रोकने की पहल का मकसद है कि लोगों को शांति का फायदा मिले. उन्होंने कहा , ‘‘अगर शांति का यह माहौल कायम रहा तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम NICO (नॉन इनीशिएशन ऑफ कॉम्बेट ऑपरेशन) को जारी रखने के बारे में विचार करेंगे. लेकिन , आतंकवादियों ने कोई हरकत की तो हमें इस संघर्षविराम या अभियान रोकने या एनआईसीओ पर फिर से सोचना होगा. ’’
सीमा पर 'आतंक की सीढ़ी' छोड़ भागे आतंकी
सुरक्षाबलों ने कल जम्मूकश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. रात के अंधेरे में चार से पांच आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद आतंकी वापस भाग गए. आतंकी मुठभेड़ वाली जगह पर 20 फीट लंबी फोल्डिंग सीढ़ी, खाने पीने का सामान औऱ गोला बारूद छोड़ गए.