ताज होटल की होगी नीलामी, ली मेरिडियन का लाइसेंस होगा कैंसिल
नई दिल्ली: नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने ताज मानसिंह होटल को नीलाम करने का फैसला किया है, साथ ही एनडीएमसी होटल ली मेरिडियन का लाइसेंस भी रद्द करने वाला है.
एनडीएमसी की परिषद के सदस्य और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी शीर्ष निर्णयकारी इकाई की एक विशेष बैठक के बाद यह घोषणा की. केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि एनडीएमसी की बैठक में ताज मानसिंह की नीलामी और ली ली मेरिडियन होटल का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया गया.
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने दिल्ली उच्च हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था जिसके तहत एनडीएमसी को ताजमहल की नीलामी की इजाजत दी थी. आईएचसीएल ने दलील दी गई कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह नगर निकाय के लिए अच्छा राजस्व जुटाता है.
ली मेरिडियन का लाइसेंस फीस विवाद की जड़ है. दरअसल, शहर के लुटियंस जोन स्थित इस पांच सितारा होटल से लाइसेंस फीस लेने में नगर निकाय के खिलाफ अनियमितता के आरोप हैं. एनडीएमसी ने अपने लाइसेंस फीस पिछले साल तीन करोड़ रूपये से अधिक बढ़ा दी.