NDMC 45 स्कूलों की वेबसाइट लॉन्च करेगी, छात्रों को मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपनी 45 स्कूलों के लिए वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है. वेबसाइट, ऑनलाइन क्लासरूम और डिस्कशन फॉर्म के रूप में काम करेंगी. वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट्स और टीचर्स की एक्टिविटीज को भी ट्रैक किया जा सकेगा.
नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) शिक्षा विभाग ने 45 स्कूलों के लिए वेबसाइट लॉन्च करने का प्लान बनाया है. इससे ऑनलाइन क्लासेज, रिजल्ट और टेस्ट को इंटिग्रेट किया जा सकेगा. इसके साथ ही यह शिक्षकों और पैरेंट्स के लिए एक प्लेटफॉर्म का काम करेंगी. काउंसिल पिछले साल की तरह 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रमोट होने वाले छात्रों के नए बैच को टैबलेट वितरित करने का प्लान तैयार कर रही है.
इस वर्ष के बजट में भी एनडीएमसी की स्कूलों की सभी क्लासेज के लिए वेबसाइटों को लॉन्च करने का उल्लेख किया गया है, जो ऑनलाइन क्लासरूम और डिस्कशन फॉर्म के रूप में काम करेंगे. 45 एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों में लगभग 40,000 स्कूली बच्चे क्लास अटैंड करते हैं.
गूगल क्लासरूम सर्विस से जुड़कर करेंगी काम शिक्षा विभाग के डारेक्टर डीपी सिंह के अनुसार ,कई निजी स्कूल जैसे कि संस्कृती स्कूल या दूसरी स्कूलों की अपनी वेबसाइट है, जहां असाइनमेंट और वर्क अपलोड किए जाते हैं, रिजल्ट डिस्प्ले किए जाते हैं. 45 एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के लिए ये अलग-अलग 45 वेबसाइट एक समान तरीके से काम करेंगे, जो गूगल क्लासरूम सर्विस से जुड़ी होंगी. निजी कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने के लिए इस तरह के प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया जा रहा है.
छात्रों और शिक्षकों की गतिविधियां हो सकेंगी ट्रैक छात्रों को एक आरएफआईडी कार्ड भी दिया जाएगा. जाएगा, जिसे भविष्य में स्कूल के दोबारा खोलने के बाद छात्र स्कूल में अटैंडेंस के लिए स्कैन करेगा. सिंह ने कहा कि प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों की गतिविधि को ट्रैक करना है. यह सभी गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा. जैसे अटैंडेंस, असाइनमेंट, परीक्षा, परिणाम, क्लासेज आदि. इसका उपयोग पैरेंट्स- टीचर मीटिंग को ऑर्गेनाइज करने के लिए भी किया जा सकता है. एनडीएमसी ने वेबसाइट को 30 जून तक लॉन्च करने का प्लान बनाया है.
यह भी पढ़ें-
बंगाल: कूचबिहार फायरिंग में चार लोगों की मौत, TMC ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
Coronavirus: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा, पाबंदियां जल्द बढ़ेंगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI