हरियाणा: हिसार जिले के बालसमंद गांव में बुधवार को 60 फुट गहरे बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के नदीम को बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं. एनडीआरएफ और सेना की टीम के संयुक्त बचाव अभियान में रात भर बोरवेल के पास में एक दूसरा बड़ा गड्ढा खोदने की कोशिश जारी रही, लेकिन अभी तक उसमें पूरी तरीके से कामयाबी नहीं मिल पाई है.


खबर लिखे जाने तक बचाव दल के सदस्य लगभग 50 फीट गहरा गड्ढा ही खोद पाए हैं, जिसकी कुल गहराई 70 फीट तक जानी है. बचाव दल के सदस्यों का मानना है कि लगभग दोपहर बाद 3 से 4 बजे तक पूरे ऑपरेशन को अंजाम दे दिया जाएगा.


अच्छी खबर ये है कि एनडीआरएफ के जवानों ने बताया कि बच्चा अब तक सुरक्षित है और कैमरे के ज़रिए से लगातार उस पर नजर रखी जा रही है. साथ ही बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने के भी पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं.



आपको बता दें कि गांव के एक शख्स ने बताया कि नदीम उस वक्त बोरवेल में जा गिरा जब वो अपने घर के बाहर खेल रहा था. घटना के बाद से ही लगातार आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर मौजूद हैं, जिन्हें काबू करने के लिए हरियाणा पुलिस के सैंकड़ों जवानों को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें:


एसपी नेता रामगोपाल यादव का विवादित बयान, कहा- वोट के लिए जवानों को मारा गया


तमिलनाडु: अखबार पढ़ते वक्त दिल का दौरा पड़ने से विधायक की हुई मौत


श्रेय लेने वाली सरकार बताए, नीरव मोदी को भगाया किसने था- प्रियंका गांधी


टीवी एक्सट्रेस माहिका शर्मा ने कहा- मुझे इंस्टाग्राम पर भेजा जा रहा है अश्लील मैसेज


गोरखपुर: सरयू नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम