Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव से हुई मौतों पर गृह मंत्री ने जताया दुख, शाह बोले- राहत कार्य में लगी हुई है NDRF की टीम
Ludhiana Gas Leak News: लुधियाना में रविवार (30 अप्रैल) को हुए गैस लीक हादसे के चलते 11 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि चार लोग बीमार हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने दुर्घटना पर शोक-संवेदना जताई है.
Amit Shah On Ludhiana Gas Leak: पंजाब के लुधियाना में रविवार (30 अप्रैल) को ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक होने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है और कहा है कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम राहत कार्य में लगी हुई है.
गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ''पंजाब के लुधियाना में हुई गैस लीक की दुर्घटना दुःखद है. NDRF की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
गृह मंत्री शाह का ट्वीट
पंजाब के लुधियाना में हुई गैस लीक की दुर्घटना दुःखद है। @NDRFHQ की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 30, 2023
मृतकों में 2 बच्चे शामिल
पुलिस के मुताबिक, जहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ वो घनी आबादी वाला इलाका है. गैस रिसाव की चपेट में आने के कारण चार लोग बीमार भी पड़ गए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वाले 11 लोगों में पांच महिलाएं और छह पुरुष थे. पुरुषों में 10 और 13 वर्ष के दो बच्चे शामिल थे. फिलहाल रिसाव के सोर्स और गैस के प्रकार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
मृतकों के परिजनों राज्य सरकार देगी इतना मुआवजा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार गैस रिसाव दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देगी, वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए उचित जांच की जाएगी कि गैस रिसाव कैसे हुआ और इस लापरवाही के पीछे कौन था. पंजाब के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर गहरा दुख और संवेदना जताई है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
मेनहोल में मीथेन के केमिकल रिएक्शन की जताई आशंका
इससे पहले लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने लोगों से अपील की कि घटना से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने मेनहोल में मीथेन के साथ कुछ केमिकल रिएक्शन होने की आशंका जताई. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इसकी पुष्टि की जा रही है. एडीआएफ नमूने ले रहा है.
यह भी पढ़ें- Punjab Gas Leakage: पंजाब में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप, शरीर पड़ गए नीले... कम से कम 11 लोगों की मौत