टीका उत्सव के पहले दिन 29 लाख से ज्यादा दी गई वैक्सीन की डोज, अब तक 10 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है वैक्सीनेशन
टीकाउत्सव में पहले दिन 29 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. टीकाकरण अभियान के 86वें दिन यानी 11 अप्रैल को कुल 29,33,418 वैक्सीन डोज दी गई. इनमें से 27,01,439 लोगों को पहली और 2,31,979 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
भारत में पिछले 86 दिनों में 10 करोड़ 45लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे अब तक कुल 10,45,28,565 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. रविवार को ही भारत मे टीका उत्सव शुरू किया गया है. टीकाउत्सव में पहले दिन 29 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. टीकाकरण अभियान के 86वें दिन यानी 11 अप्रैल को कुल 29,33,418 वैक्सीन डोज दी गई. इनमें से 27,01,439 लोगों को पहली और 2,31,979 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
11 अप्रैल रविवार को हुए टीकाकरण में:
- 9,226 हैल्थकेयर और 43,264 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.
- 16,055 हैल्थकेयर और 36,547 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.
- 45 साल से ज्यादा उम्र के 17,70,258 लोगों को पहली डोज और 36,878 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 8,78,691 लोगों को पहली और 1,42,499 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.
भारत मे अब तक 90,13,289 हैल्थकेयर और 99,96,879 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 55,24,344 हैल्थकेयर और 47,95,756 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 45 से 60 साल के उम्र के 3,20,46,911 लोगों को पहली और 6,78,360 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,05,30,321 लोगो को पहली और 19,42,705 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 1,68,912 नए मामले रिपोर्ट हुए है जबकि 904 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है जबकि अब तक कुल 1,70,179 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत मे 12,01,009 एक्टिव केस है यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है. ये कुल संक्रमित लोगो का 8.88% है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन के बाद होने वाले संभावित प्रतिकूल परिणामों पर सरकार की नजर, जल्द ही AEFI गाइडलाइंस जारी करेगी