नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कहा है कि उसे अपने खिलाफ बिना किसी सबूत के बेतुके आरोप लगाने वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्यादा अधिकार की जरूरत है. अप्रैल महीने में लिखे लेटर में आयोग ने कानून मंत्रालय से आग्रह किया कि निर्वाचन कानून में संशोधन किया जाए ताकि आयोग संबंधित राजनीतिक दलों के खिलाफ अदालती अवमाननाओं का इस्तेमाल कर सके.
आयोग का यह लेटर उस वक्त सामने आया है जब आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्तों एके जोति और ओपी रावत की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे.