मुंबई: पिछले साल सोनू सूद देशभर से पैदल पलायन कर‌ने‌ को‌ मजबूर हुए गरीब लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में थे. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सोनू सूद की सक्रियता फिर से देखने को मिल रही है. इस बार वो लोगों को अस्पताल में दाखिला दिलाने, लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने, प्लाज्मा और अन्य जरूरी दवाइयां व इंजेक्शन उपलब्ध कराने में मशगूल हैं. ऐसे में आज चंद जरूरतमंद और परेशान लोग सोनू सूद के मुंबई में उनके घर तक पहुंच गये.


मुंबई के आशिवारा इलाके में रहने वाले सोनू सूद के घर की इमारत के बाहर आज ऐसे जरूरतमंद लोग पहुंचे, जिनमें से कइयों को ज़रूरी दवाइयों की दरकार थी तो इनमें से कुछ लोग कोरोना से पीड़ित अपने परिजनों के लिए अलग-अलग तरह की मांगें लेकर वहां पहुंचे थे. 


अपने घर के बाहर इकट्ठा जरूरतंद लोगों की भीड़ देखकर कुछ देर बाद सोनू सूद अपने घर से बाहर आये और एक एक कर सभी‌ की फरियाद‌ियों को धैर्य से सुना. सोनू ने‌ सभी की जरूरतों को सुनने और समझने‌ के बाद उनसे वादा किया कि वो उनमें से हर एक की मदद जरूर करेंगे.‌ 


सोनू ने सभी लोगों को अपने टीम से जुड़े शख्स राजीव को अपनी सभी समस्याओं से संबंधित कागजात देने की दरख्वास्त की और फिर सभी को निवेदन करते हुए वहां से जाने को कहा. खुद सोनू से आश्वासन पाने के बाद उनके‌ घर के बाहर जमा हुए लोग वहां से आश्वस्त होकर चले गये.


उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न इलाकों से कोरोना के मरीजों की मदद की अपील पर सोनू सूद लगातार सक्रिय हैं और अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचाने की‌ कोशिश‌‌‌ में लगे हुए हैं. कोरोना मरीजों को लेकर उनकी सक्रियता उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखी जा सकती है. वो हाल ही में स्थापित की गई 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' के तहत कोरोना मरीजों की मदद में लगे हुए हैं.