हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक, 2020 में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक ओर जहां वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं उनके देसी अंदाज ने देशभर में सभी को अपना कायल बना दिया है.


टेंशन को दूर भगाने का देसी इलाज


नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखते हैं. वहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्हें तकरीबन 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है. जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. शेयर की गई तस्वीर में उन्हें हाथों में चाय का गिलास और रोटी पकड़े देखा जा सकता है.






रोटी-चाय से टेंसन को करो बाय-बायः नीरज


तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय', सोशल मीडिया पर सामने आई उनकी यह थ्रो बैक तस्वीर सर्दियों के मौसम की है. जिसमें वह अपने जाने पहचाने देसी अंदाज और लंबे बालों की लुक्स में दिख रहे हैं. तस्वीर में नीरज को लाल रंग की स्वेटर पहने देखा जा सकता है.






हाल ही में उन्होंने अपने माता-पिता की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपना एक छोटा सा सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता को हवाई यात्रा कराने चाहते थे. शेयर की गई तस्वीर नीरज को उनके माता-पिता के साथ हवाई जहाज के अंदर देखा गया था. 


इसे भी पढ़ेंः
Narendra Giri Maharaj Suicide Note: abp न्यूज़ के पास महंत नरेंद्र गिरि का 8 पन्ने का सुसाइड नोट, जानिए क्या लिखा है?


तो फिर किसने लिखा महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट?