Neeraj Chopra wins Doha Diamond League: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत चुके स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर से अपना जलवा दिखाया है. नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार (5 मई) को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनकी इस जीत को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने उनकी सराहना की है. 


अनुराग ठाकुर ने एक ट्वीट कर कहा कि नीरज चोपड़ा जीत गए. 88.67 मीटर की जोरदार थ्रो के साथ, वह दोहा डायमंड लीग में अपना दबदबा बनाकर गौरव घर लाए हैं. एक सच्चा चैंपियन जिसने देश को फिर से गौरवान्वित किया है. इस शानदार जीत के लिए बधाई नीरज.






88.67 मीटर दूर  जैवलिन फेंककर सभी को छोड़ा पीछे 


नीरज ने दोहा डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसमें जीत दर्ज की है. दोहा के कतर में हुए इस इवेंट में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में जैवलिन को 88.67 मीटर दूर फेंककर सभी को पीछे छोड़ दिया. नीरज ने इस जीत के साथ एंडरसन पीटर्स से भी अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है. नीरज पिछले साल हुई दोहा डायमंड लीग में फिट ना होने की वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे. 






कुल छह प्रयासों में कितना दूर फेंका जैवलिन?


नीरज के इस इवेंट में प्रदर्शन पर बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले प्रयास में जैवलिन को 88.67 मीटर दूर फेंका था. दूसरे प्रयास में नीरज ने 86.04 मीटर दूर जैवलिन को फेंका. तीसरे में 85.47 मीटर दूर. चौथा प्रयास नीरज का फाउल हो गया. 5वें में नीरज ने जैवलिन को 85.37, जबकि छठवें प्रयास में नीरज ने 86.52 मीटर दूर जैवलिन को फेंका था.


ये भी पढ़ें: 


Jagdeep Dhankhar London Visit: 'भारत को अपने डायस्पोरा पर गर्व', लंदन में भारतीय समुदाय से बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़