Neeraj Chopra Silver Medal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. नीरज लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी बन गए हैं. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. इस साल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंकते हुए ओलंपिक में नया रिकॉर्ड भी बनाया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं. बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है. भारत बेहद ही खुश है कि वह एक बार फिर से ओलंपिक पदक के साथ लौट रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "सिल्वर जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे." पीएम मोदी ने अपने इस पोस्ट के साथ नीरज की तस्वीर भी शेयर की है.
नीरज के पांच प्रयास हुए फाउल
नीरज चोपड़ा के छह में से पांच प्रयास फाउल रहे थे. सिर्फ दूसरा और एकमात्र थ्रो वैलिड रहा, जिसमें उन्होंने भाले को 89.45 मीटर की दूरी पर फेंका. ये उनके इस सेशन का सबसे बेहतरीन थ्रो था. यहां गौर करने वाली बात ये है कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उस हिसाब से उन्होंने भाला तो काफी दूर भेजा, लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वी के शानदार प्रदर्शन करने की वजह से इस बार उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
पाकिस्तान ने 32 साल बाद जीता ओलंपिक पदक
पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम ने अपने देश को 32 सालों के बाद ओलंपिक पदक जिताया है. पाकिस्तान आखिरी बार 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में कोई मेडल जीता था. नदीम ने अपने दूसरे थ्रो में भाले को 92.97 मीटर फेंका. इसके साथ ही ये ओलंपिक रिकॉर्ड भी बन गया. उनका छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का था. पिछला ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के आंद्रियास टी के नाम था, जिन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में 90-57 मीटर का थ्रो फेंका था. इस बार ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता.
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष; पाक के अरशद नदीम ले गए गोल्ड