Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने की तारीफ तो सेना ने बताया क्यों ये पल है खास?
Neeraj Chopra Gold: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया.
![Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने की तारीफ तो सेना ने बताया क्यों ये पल है खास? neeraj chopra won gold at World Athletics championship 2023 indian army political leaders congrats him Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने की तारीफ तो सेना ने बताया क्यों ये पल है खास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/75076d53c74ff076c83b2d311d18d2ea1693187872576637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Athletics Championship 2023: नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया. इसी के साथ वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं.
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.'
'नीरज ने हमें फिर गर्व कराया'
भारतीय सेना ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई दी. नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं.
भारतीय सेना ने 'एक्स' पर लिखा, 'नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमें गर्व कराया. भारतीय सेना बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है.'
#NeerajChopra makes us #Proud again!!#IndianArmy congratulates Subedar Neeraj Chopra on bagging #GoldMedal🥇 in Men's #Javelin at World Athletics Championship 2023 in Budapest with a throw of 88.17 meters.@Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/mV76vQetWy
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) August 27, 2023
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया ऐतिहासिक क्षण
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा, "नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती. इसी के साथ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा."
भू विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, 'नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और उन्होंने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों का जैवलिन थ्रो खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं! बधाई हो.'
यह भी पढ़ें
World Athletics Championships Finals: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)