NEET Exam 2017: हाफ शर्ट और चप्प्ल ड्रेस कोड, पेन-पेंसिल बॉक्स, एटीएम, क्रेडिट कार्ड के साथ नो एंट्री
नई दिल्ली: सात मई को होने वाले नीट की परीक्षा में नकेल को रोकने के लिए सीबीएसई ने अपनी कमर कस ली है. परीक्षा से ठीक पहले बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने एक्जाम के लिए खास तरह का ड्रेस कोर्ड जारी किया है और कुछ चीजों को एक्जाम हॉल में ले जाने पर मनाही होगी.
एक्जाम के लिए क्या है ड्रेस कोड
सबसे खास बात की इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एक ़ड्रेस कोड भी जारी किया गया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस बार छात्रों को हाफ शर्ट और चप्पल या फिर सैंडल पहन कर आने को कहा गया है. छात्र कुर्ता-पायजामा, फुल शर्ट और जूता पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं छात्राएं हाई हील्स के जूते और बालों में पिन लगाकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती. इसके साथ ही कई तरह की चीजों को एक्जाम हॉल में ले जाने से मना किया गया है.
इन चीजों की एक्जाम हॉल में 'नो एंट्री'
जोमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, गॉगल्स, कलाई घड़ी, खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतलें, बेल्ट, टोपी, जूता, स्केल, कैलकुलेटर, पने ड्राइव, इरेजर, हेल्थ बैंड, एटीएम, क्रेडिट कार्ड और कैमरा जैसी चीजों को एक्जाम हॉल में बैन किया गया है. एक्जाम हॉल में आंसर शीट मिलने के बाद कैंडिडेट्स को बोर्ड की तरफ से कलम दिया जाएगा.
साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई नने नीट परीक्षा को लेकर क्या करें और क्या ना करें की लिस्ट जारी की थी. इस दिशानिर्देश को जेईई ने भी फॉलो किया. इसके साथ ही यूपीएसी और रेलवे बोर्ड की परीक्षाओं में भी इसे फॉलो किया गया. आपको बता दें कि साल 2017 की नीट परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हो रहे है.