NEET Exam: नीट एग्जाम (NEET Exam) के दौरान महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चेंकिंग के दौरान लड़कियों को ब्रा उतारने पर मजबूर किया गया. परीक्षा देने वाली कुछ लड़कियों ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर उनकी ब्रा चेक की गई और उनसे इनरवियर उतारने को भी कहा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटनाएं चेन्नई, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से सामने आई हैं. 


महाराष्ट्र में मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट का एग्जाम देने वाली कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने परीक्षा केंद्रों पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. उन्हें खुले में कपड़े बदलने के लिए कहा गया. सांगली क्षेत्र के श्रीमती कस्तूरबाई वालचंद कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर कुछ लड़कियों को इनरवेयर कपड़ों के बाहर से पहनने के लिए कहा गया. 


NTA कर रहा है शिकायतों की जांच 


नीट परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शिकायतें मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है. अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कॉलेज छात्र नीट के अनिवार्य ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे यही वजह है कि आखिरी मिनट में इस तरह की चेकिंग का सामना करना पड़ा. 


'इनरवियर तक खोलने को कहा गया'


मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में एक और घटना की सूचना मिली थी जहां कुछ लड़कियों को कपड़े बदलने के लिए कहा गया था. कुछ लड़कियों ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि उन्हें कपड़े उतारने को कहा गया और उनके कपड़ों के अंदर हाथ डालकर उनकी भी चेकिंग की गई. लड़कियों ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. तलाशी के लिए उन्हें इनरवियर तक खोलने के लिए कहा गया. 


ये भी पढ़ें: 


दो राज्यों में बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 'द केरला स्टोरी' के मेकर्स, कहा- हर दिन हो रहा नुकसान