NEET Exam In Kollam: केरल के कोल्लम जिले के अयूर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने से पहले छात्राओं से उनके इनरवियर उतरवाए गए. तीन घंटे तक छात्राओं ने ऐसे ही परीक्षा दिया. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मंगलवार को इसकी जांच करने के आदेश दिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद इस घटना को अंजाम देनेवाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
इन महिलाओं परआरोप है कि उन्होंने छात्राओं से जबरन परीक्षा से पहले इनरवियर उतरवाया और छात्रों को तीन घंटे ऐसे ही परीक्षा देनी पड़ी. हालांकि कहा गया है कि छात्राओं को ऐसा करने को इसलिए कहा गया, क्योंकि मेटल डिटेक्टर में जांच के दौरान इनरवियर में लगे हुक के चलते आवाज़ हुई थी.
परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने कहा-आरोप गलत
वहीं, अयूर के परीक्षा केंद्र का कहना है कि छात्राओं का ये आरोप गलत हैं. छात्राओं से ऐसा करने को नहीं कहा गया था. परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को बताया कि ये आरोप ‘मनगढ़ंत’ हैं और इसकी शिकायत ‘गलत इरादे’ से दायर की गई है. एनटीए के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
छात्रा के पिता की शिकायत- मेरी बेटी सदमे में है
सोमवार को 17 वर्षीय एक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था और मीडिया से कहा था कि मेरी बेटी ने पहली बार नीट की परीक्षा दी और परीक्षा हॉल में मेरी बेटी को बिना अंत:वस्त्र के परीक्षा देना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी इस सदमें से अबतक उबर नहीं पायी है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी नीट बुलेटिन में उल्लिखित ड्रेस कोड के हिसाब से कपड़े पहनकर गयी थी और उसमें अंत:वस्त्र को लेकर कहीं कुछ नहीं लिखा था. केरल पुलिस ने लड़की की शिकायत पर इस घटना से कथित रूप से जुड़े लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है.
छात्रों ने मचाया बवाल
नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं को अंत:वस्त्र निकालने के लिए बाध्य करने पर एक निजी शिक्षण संस्थान के विरूद्ध छात्र संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में विद्यार्थी कथित रूप से लाठी-डंडों से संस्थान की खिड़कियों में तोड़फोड़ करते नजर आये. पुलिस को उन्हें वहां से तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.
छात्र कार्यकर्ता पुलिस घेरे को तोड़ते हुए कॉलेज परिसर में घुस गये और उन्होंने वहां कथित रूप से तोड़फोड़ की. पुलिस कार्रवाई में कुछ छात्र कार्यकर्ता घायल हुए. पुलिस के अनुसार, स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
ये भी पढ़ें:
Indian Citizenship: पिछले साल कितने लोगों ने छोड़ी भारत की नागरिकता? सरकार ने संसद में बताया
क्या श्रीलंका जैसे हालात भारत में हो सकते हैं? सर्वदलीय बैठक में इस तुलना पर क्या बोले विदेश मंत्री