नई दिल्ली: नीट की परीक्षा में बठिंडा की निकिता गोयल ने पूरे भारत में 8वां रैंक हासिल किया है. वहीं पूरे भारत में नितिचा, लड़कियों में पहले स्थान पर रहीं. इस सफलता के बाद निकिता के घर में खुशी का माहौल है. परिवार के सदस्य एक दूसरे का मुंह मीठा करवा रहे हैं और घरवालों को अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर नाज है.


पूरे भारत में 8वां रैंक हासिल कर निकिता ने अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है. पूरे पंजाब की बात करें तो निकिता दूसरे नंबर पर रहीं. इस कामयाबी का श्रेय निकिता अपने माता-पिता को देती है और साथ ही अपने शिक्षकों का धन्यवाद करती हैं.



निकिता के मामा विदेश में डॉक्टर हैं और अपने मामा की तरह वह भी डॉक्टर बनना चाहती हैं. अपनी पढ़ाई वह दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पूरी करना चाहती हैं और उनका लक्ष्य है कि वह एक न्यूरोलॉजिस्ट बनें. अपनी बेटी की सफलता पर रानी देवी भी फूली नहीं समा रही हैं. निकिता की मां का कहना है कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: इसरो की एक और सफल उड़ान, कार्टोसेट टू समेत 14 देशों के 29 सेटेलाइट्स अंतरिक्ष में लॉन्च