NEET UG 2024:  नीट पेपर लीक कांड मामले (NEET Paper Leak Case) सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रही है. वहीं, पेपर लिक मामले में पकड़े गए आरोपी हर दिन नए खुलासे कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बड़ा बयान दिया है. 


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना है कि उन्होंने  NTA को क्लीन चिट देने में जल्दबाजी कर दी. जैसे ही मुझे इस बारे में जानकारी हुई, हम पूरी तरह से सक्रिय हो गए. 


NTA को क्लीन चिट देने को लेकर कही ये बात 


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल में ही आज तक को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'यह मेरी गलती थी. चुनाव के बाद मैंने ज्वाइन किया था. मेरा वो पहला ही दिन था. उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने री-टेस्ट का आदेश दिया था. उस समय तक मेरे पास गड़बड़ी की कोई जानकारी नहीं थी. तब ही मैंने कहा था कि अभी तक मेरे पास इसको लेकर जानकारी नहीं है. लेकिन जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला, हम तुरंत ही सक्रिय हो गए और मैंने बिहार प्रशासन से बात की. 


'छात्रों का हित हमारे लिए सबसे ऊपर'


उन्होंने आगे कहा, 'प्रजातंत्र में सच का जिक्र करना चाहिए. हमारे लिए नीट एग्जाम देने वालों छात्रों का हित सबसे ऊपर है. उनके मन में कोई भी शंका ना आए, ये हमारी जिम्मदारी है.' उन्होंने कहा, 'अगर कोई भ्रम हुआ तो उसे स्वीकार करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैंने पहले भी कहा है कि कितना भी ताकतवर इंसान क्यों ना हो, अगर वो दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम अभी भी अपनी बात पर क़याम हैं. आने वाले समय में एग्जाम कोई भी गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर हम तैयारी कर रहे हैं.'


NTA की भी हो सकती है जांच


NTA को लेकर उन्होंने कहा कि वो एक इंडिपेंडेंट और ऑटोनॉमस बॉडी है, लेकिन वो गैर-जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं. सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. इसको लेकर हाईलेवल कमेटी का गठन किया जाएगा. 



यह भी पढ़ें: आ गई यूपी की फाइनल लिस्ट, जानें- कौन, कहां, किस पार्टी से बना सांसद, कितना रहा जीत का अंतर