NEET Paper Leak Case: देशभर में छात्र नीट पेपर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाया है. इसी बीच NEET पेपर लीक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कई हैरान करने वाले खुलासे किये हैं. 


पेपर लीक में बिहार सरकार में 56 वर्षीय जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने अपनी भूमिका को कबूल लिया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के समय उसने अपनी भूमिका को कबूल लिया था. इसको लेकर पटना सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान ने कहा, 'हम अभी जांच कर रहे हैं. कई जानकारी सामने आई है. आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. 


सिकंदर ने दी पुलिस को अहम जानकारी


पुलिस को जानकारी देते हुए सिकंदर ने बताया कि 4 मई, 2024 को अमित और नीतीश ने क्वेश्चन पेपर हासिल किया था. इसके बाद पटना में सभी उम्मीदवारों को रामकृष्ण नगर इलाके में एक सेफ हाउस में इकट्ठा किया था. इसके बाद सभी उम्मीदवारों को जवाब याद कराए गए थे. इसके बाद उन्हें एग्जाम सेंटर में छोड़ा गया था. 


उम्मीदवारों से भी होगी पूछताछ 


इस परीक्षा में शामिल सभी 9 उम्मीदवारों को बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 18 जून तक पटना ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. आशंका जताई जा रही हैं कि ये सभी सॉल्‍वर गैंग से जुड़े हुए थे. ये सभी बिहार में अलग अलग जगहों से रहने वाले हैं. इनसे पूछताछ के दौरान कई जानकारी सामने आ सकती है.


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात


इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ' हम अभी नई जानकारियों पर गौर कर रहे हैं. जिसकी जितनी बड़ी चूक होगी, उतनी बड़ी कार्रवाई होगी. सभी की जवाबदेही तय की जा रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा.  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जवाबदेही भी तय होगी. 


ये भी पढ़ें- मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले?