NEET PG 2021: नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर आज देशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. दरअसल, बीते दिन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने बंद की घोषणा की थी. जिसके बाद सफदरगंज अस्पताल, आरएमएल समेत अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने आज ओपीडी में मरीजों के इलाज नहीं करने का निर्णय लिया.
बता दें, दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों ने इस हड़ताल में अपना समर्थन देने का फैसला लिया है. दिल्ली के साथ, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों ने डॉक्टरों ने ओपीडी में मरीजों का आज इलाज नहीं करने की बात की है. इसी के साथ एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिलेगा.
NEET PG की काउंसलिंग में देरी क्यों?
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनीष ने बताया कि गुरुवार को हमने मीटिंग की थी जिसमें सारे आरडीए जुड़े थे तो हमने तय किया कि हम ओपीडी सर्विस बंद करेंगे और ये कब तक चलेगा हमें नहीं पता. ये अनिश्चितकालीन है. जब तक कि कोई ठोस उपाय नहीं किए जाते हैं तब तक ये चलेगा.
NEET PG की काउंसलिंग में देरी की वजह से पूरे देश मे 10 हज़ार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर प्रोटेस्ट करेंगे. जहां मई में जॉइन करना था अब दिसंबर आ गया है. दिसंबर में तारीख दी जाती है कि जनवरी में इसमें सुनवाई होगी. ये पता नहीं कितना समय लगेगा इसे साल बर्बाद हो रहा है. रेसिडेंट डॉक्टर पर इसका बोझ बढ़ रहा है क्योंकि नए लोग आ नहीं रहे हैं और पुराने लोग 80 घंटे काम कर रहे है.
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनीष ने आगे कहा कि अब रेसिडेंट डॉक्टरों की एसोसिएशन चाहती है इस मामले में तेज़ी आए और केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर इसका कोई हल निकाले. आपको बता दें कि इस हड़ताल के दौरान बाकी डॉक्टर ओपीडी में मौजूद रहेंगे. सिर्फ जूनियर और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर ही ओपीडी सर्विस में नहीं आएंगे, बाकी सभी जगह वार्ड और इमरजेंसी में काम पर जाएंगे. अब तक इस स्ट्राइक में आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जैसे अस्पतालों के रेसिडेंट डॉक्टर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.