NEET-PG Counselling: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया का NEET-PG 2021 की काउंसलिंग जल्द कराने के आश्वासन के बाद अब दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला कर लिया है. आज एम्स दिल्ली के डॉक्टर्स अपनी हड़ताल खत्म कर देंगे. उनकी तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अस्पताल में सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी. वहीं FORDA की हड़ताल अभी भी जारी रहेगी.


दरअसल, बीते सोमवार दिल्ली में  NEET-PG काउंसलिंग की मांग को लेकर निकाले गए पैदल मार्च के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर और पुलिस के बीच झड़प होते दिखी थी. जिसमें कई पुलिसकर्मी समेत डॉक्टर्स घायल हुए थे. वहीं, मार्च में शामिल कई डॉक्टर्स को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था जिस पर दिल्ली एम्स ने नाराजगी जताई थी. नाराजगी जताते हुए RDA AIIMS ने प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को अपना समर्थन दिया और आज के लिए सभी नॉन इमरजेंसी सर्विस को छोड़कर स्ट्राइक का एलान किया था.


स्वास्थ्य मंत्री ने पुलिस कार्रवाई की निंदा


स्वास्थ मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टर्स से मुलाकात कर पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई की निंदा की और नीट-पीजी काउंसलिंग डेट पर भी आश्वासन दिया. जिसके बाद AIIMS RDA की तरफ से आज होने वाली स्ट्राइक को नहीं करने का फैसला किया. बताते चले, रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.


FORDA की बैठक में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है. यह जानकारी SRDA महासचिव अनुज अग्रवाल ने दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने फोर्डा के सदस्यों से भी मुलाकात की जिसके बाद फोर्डा के सदस्य डॉ. मनीष ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया गया है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान काउंसलिंग की तारीख जल्द आ जाएगी. 


FORDA प्रेसिडेंट डॉक्टर मनीष ने मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने 2 पॉइंट्स मीटिंग में रखे जिसमें.. 


1- काउंसलिंग की डेट फाइनल करने को कहा


2- सोमवार को हुई घटना पर माफी मांगी जानी चाहिए और डॉक्टर्स पर एफआईआर वापस ली जाने की बात की. प्रोटेस्ट कॉल ऑफ को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. सभी RDA's से बात कर इस पर फैसला लिया जाएगा.