NEET-PG Counselling: देश भर में आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की काउंसलिग शुरू हो जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी पिछले दिनों इस बात की पुष्टी की थी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सात जनवरी को अपने अंतरिम आदेश में 2021-22 के लिए नीट-पीजी दाखिले के लिए मेडिकल काउंसलिंग करने की अनुमति दे दी थी.


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन के अनुसार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है. इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी. सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं.  


सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित कर कांउसलिंग कराने का दिया था निर्देश


न्यायालय ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को 27 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए दस प्रतिशत आरक्षण की वैधता पर मुहर लगाते हुए सरकार को जल्द से जल्द कांउसलिंग कराने का निर्देश दे दिया था. उल्लेखनीय है कि देश में नीट-पीजी परीक्षाएं 11 सितंबर 2021 को शुरू हुईं थी. इससे पहले जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया था.


इसके लिए पूरे देशभर में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द करने की मांग करते हुए पिछले महीने प्रदर्शन करते हुए अपने काम का बहिष्कार किया था. दरअसल ऑल इंडिया कोटा मेडिकल सीट्स पर ओबीसी को 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 10 फीसदी आरक्षण देने की केंद्र और मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.


Omicron Variant: 2 साल से कम के बच्चों में बढ़ता है ओमिक्रोन का खतरा, इस तरह रखें अपने बच्चों की सेहत का ख्याल 


Omicron: मुश्किल नहीं है ओमिक्रोन से बचना, ऐसे रखें मास्क से जुड़ी बातों का ध्यान