NEET UG 2024 SC Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश- छात्रों के नंबर किए जाएं सार्वजनिक, सोमवार से फिर शुरू होगी सुनवाई
NEET UG Paper Leak Hearing: नीट पेपर लीक को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. अदालत से मांग की गई है कि कथित पेपर लीक को देखते हुए फिर से एग्जाम करवाए जाएं.
LIVE
Background
NEET Paper Leak Hearing Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (18 जुलाई) को विवादों में घिरे मेडिकल एग्जाम नीट-यूजी 2024 को लेकर सुनवाई हो रही है. नीट पेपर लीक को लेकर कई सारी याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई हो रही है. नीट यूजी एग्जाम का आयोजन पांच मई को किया गया था, जबकि इसके नतीजों का ऐलान 4 जून को हुआ. रिजल्ट सामने आने के बाद से ही पेपर लीक के आरोप लगने लगे.
शीर्ष अदालत के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ नीट से जुड़ी 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न हाईकोर्ट में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई को नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक टाल दी थी.
सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक के खिलाफ दायर याचिकाओं में कहा गया है कि एग्जाम में धांधली और गड़बड़ियां देखने को मिली हैं. ऐसे में पेपर को रद्द किया जाए और फिर से इसका आयोजन हो, ताकि सभी छात्रों को एकसमान मौका मिल सके. हालांकि, यहां एक चीज गौर करने वाली ये है कि सरकार ने साफ कर दिया है कि नीट में किसी तरह का पेपर लीक नहीं हुआ है. कुछ सेंटर्स पर धांधली करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है.
नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार नीट के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. संसद सत्र के दौरान भी विपक्ष ने नीट का मुद्दा उठाया था. नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
NEET UG 2024 SC Hearing LIVE: सोमवार सुबह 10 बजे से फिर शुरू होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट यूजी पेपर लीक मामले पर सोमवार सुबह 10 बजे से ये सुनवाई जारी रहेगी.
NEET UG 2024 SC Hearing LIVE: परीक्षा में आने वाले सभी छात्रों के नंबर सार्वजनिक किए जाएं- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा अंतरिम आदेश देते हुए कहा कि UG NEET की परीक्षा में हाजिर होने वाले छात्रों के नंबर सार्वजनिक किये जाएं, पर यह ध्यान रखा जाए कि किसी छात्र की पहचान सामने ना आए. इससे एक पारदर्शिता जरूर मिलेगी. इससे छात्रों को यह भी पता चलेगा कि किस सेंटर से किस तरह के नतीजे आए हैं. शनिवार दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट को सार्वजनिक करें, ऑनलाइन अपडेट किया जाए. CJI ने कहा कि अब इसमें तो कोई दो राय नहीं कि हजारीबाग में पटना में लीक हुआ है. अब हमको यह देखना है कि यह कितना व्यापक तौर पर हुआ है.
NEET UG 2024 SC Hearing LIVE: 45 मिनट में छात्रों को पेपर सॉल्व करके कैसे दिया जा सकता है?
यह पूरी परिकल्पना कि पूरा पेपर 45 मिनट में हल कर दिया गया और छात्रों को दे दिया गया, बहुत दूर की कौड़ी है.
NEET UG 2024 SC Hearing LIVE: क्या कोई 45 मिनट के लिए 75 हजार रुपये देता है? सीजेआई ने किया सवाल
चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें चिंता इस बात की है कि उल्लंघन होने और परीक्षा के बीच कितना समय लगा? अगर समय अवधि 3 दिन है, तो जाहिर है कि खतरा ज्यादा है. क्या कोई 45 मिनट के लिए 75,000 रुपये देता है?
NEET UG 2024 SC Hearing LIVE: 4 मई को हुआ पेपर लीक, याचिकाकर्ता के वकील ने आरोपी के बयान के दिया हवाला
याचिकाकर्ता के वकील ने बिहार पुलिस की ओर से दर्ज आरोपी अनुराग यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बयान से पता चलता है कि पेपर लीक 4 मई को हुआ था.