NEET Results 2024: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार (20 जुलाई) को नीट यूजी के शहर और सेंटर के अनुसार रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर नीट यूजी 2024 के रिजल्ट को पब्लिश किया है. नीट पेपर लीक पर हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ताओं की मांग के अनुसार नीट परीक्षा के रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किए जाएं ,ताकि उम्मीदवारों को मिले अंकों पर पारदर्शिता लाई जा सके.


हालांकि, मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट एग्जाम का रिजल्ट पिछले महीने 4 जून को ही जारी हो गया था. मगर रिजल्ट जारी होने के बाद पेपर लीक के आरोप लगने लगे और फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर कर दोबारा से एग्जाम करवाने की मांग की गई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा एग्जाम करवाने से इनकार कर दिया और एनटीए को सेंटर और शहर के मुताबिक नतीजे जारी करने का निर्देश दिया, जिसके बाद आज इस फॉर्मेट में रिजल्ट प्रकाशित किए गए हैं.


सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को होगी सुनवाई


नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर हुआ. इस एग्जाम में 24 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. हालांकि, पेपर लीक की घटनाओं के बाद परीक्षा को रद्द करने की मांग उठने लगी. वहीं, दोबारा परीक्षा होगी या नहीं होगी इसे लेकर अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर 22 जुलाई को फिर से सुनवाई शुरू होगी. नीट यूजी के शहर और केंद्र वार रिजल्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है.


सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई में क्या हुआ?


नीट-यूजी के परिणाम पांच जून को घोषित किए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें नए फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. अदालत ने पेपर लीक सहित दोबारा एग्जाम कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.


शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए रिजल्ट घोषित किए जाएं. उसने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहता है कि कथित विवादित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्य स्थानों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक तो नहीं मिले हैं. 


यह भी पढ़ें: नीट पेपर से 400 करोड़ रेवेन्यू? 'श्रीमान सॉलिसिटर, परीक्षा से कितना राजस्व आता है?', तुषार मेहता का जवाब सुन CJI चंद्रचूड़ भी हैरान