NEET UG Paper Leak Row: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में कथित ‘हेरफेर’ करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारी महाराष्ट्र के लातूर से हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने लातूर से जुड़े मामले में नंजुनेथप्पा जी नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. इस मामले की जांच पहले महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी. उन्होंने बताया कि आरोप है कि लातूर के सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों ने नीट-यूजी अभ्यर्थियों से परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने के लिए करीब पांच लाख रुपये की मांग की थी.
अब तक 9 गिरफ्तार
उन्होंने ये भी बताया कि सीबीआई ने अब तक बिहार नीट-यूजी पेपर लीक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, लातूर और गोधरा में कथित हेरफेर के सिलसिले में एक-एक व्यक्ति को, जबकि साजिश के आरोप में देहरादून से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. केंद्र ने पांच मई को आयोजित परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बाद सीबीआई को प्रकरण की जांच करने की जिम्मेदारी दी.
सीबीआई ने दर्ज कीं 6 एफआईआर
सीबीआई ने इस मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं. बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से जुड़ा है जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देने और हेरफेर से जुड़ा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर सीबीआई की अपनी प्राथमिकी नीट में कथित अनियमितताओं की ‘‘व्यापक जांच’’ से संबंधित है.
नीट-यूजी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने किया था और इसके जरिये सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश मिलता है. इस साल पांच मई को दूसरे देश के 14 शहरों सहित 571 शहरों में फैले 4,750 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई थी और 23 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी.