NEET-UG Paper Leak: NTA दाखिल करेगा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, पेपर लीक को लेकर कह सकता है ये बात
NEET-UG Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (8 जुलाई 2024) को एनटीए से पेपर लीक का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा था.
NEET-UG Paper Leak: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 (NEET-UG 2024) परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दावा किया गया है कि एनटीए अपने हलफनामे में पटना और गुजरात के गोधरा में कुछ सेंटरों पर परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात कह सकती है. एनटीए की ओर से यह भी कहा जा सकता है कि इससे पूरा एग्जाम प्रभावित नहीं हुआ है.
जानें कब होगी अगली सुनवाई
यह हलफनामा तब आएगा जब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (8 जुलाई 2024) को एनटीए से पेपर लीक का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा था. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एनटीए अपने हलफनामे में कहा सकता है कि गोधरा और पटना के कुछ परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी के बारे में पता चलने पर वहां एग्जाम दिए स्टूडेंट्स के रिजल्ट का आकलन किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए अपने हलफनामे में कह सकता है कि उन्होंने जो आंकड़े तैयार किए हैं उससे पता चलता है कि इन एग्जाम सेंटर के छात्रों ने उतने अंक प्राप्त नहीं किए, जितने में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हो सके. इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार (11 जुलाई 2024) को होगी.
सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को निर्देश
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के जांच अधिकारी को 11 जुलाई को जांच को लेकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. नीट पेपर लीक सहित अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए.
नीट-यूजी परीक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने था कि कहा कि सरकार के लिए जानेमाने विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने पर विचार करना आवश्यक होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.