'CBI जांच हो, PM चुप क्यों', NEET की गड़बड़ी पर बोली कांग्रेस, शिक्षामंत्री के बयान पर भी किया पलटवार
NEET UG Result 2024: NEET 2024 के रिजल्ट में धांधली को लेकर शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा हैं कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी.
!['CBI जांच हो, PM चुप क्यों', NEET की गड़बड़ी पर बोली कांग्रेस, शिक्षामंत्री के बयान पर भी किया पलटवार NEET UG Result 2024 Congres gaurav gogai attack on education minister dharmendra pradhan statement PM modi 'CBI जांच हो, PM चुप क्यों', NEET की गड़बड़ी पर बोली कांग्रेस, शिक्षामंत्री के बयान पर भी किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/896dce5b460e0570334f404d4e0c97541718266287699425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET UG Result 2024: NEET 2024 के रिजल्ट में धांधली को लेकर शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा हैं कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी. उनके इस बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के नेता गौरव गगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
गौरव गोगई ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'जांच किया ही नहीं और परिणाम दे दिया. अगर वे सरकारी पदाधिकारियों से पूछेंगे तो उन्हें यही जवाब मिलेगा कि सब ठीक है. बच्चों और उनके माता-पिता को ये जानने का अधिकार है कि आप इस निर्णय पर कैसे पहुंचे. प्रधानमंत्री चुप हैं, शिक्षा मंत्री बिना जांच किए ही ये कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ. इस जनादेश के बाद भी इनका अहंकार खत्म नहीं हुआ है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.'
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'शिक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री चुप हैं. वे बात नहीं करना चाहते हैं. जिस NTA के नेतृत्व में पेपर लीक हुआ, उसी को इंक्वायरी करने के लिए बोला गया. हम निष्पक्ष जांच की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं. कोचिंग सेंटर का नेक्सस ने मध्यम वर्गीय परिवारों का जीवन अस्थिर कर दिया है. ये नेक्सस है, क्या इसकी एनटीए जांच कर पाएगा. अगर उन्हें कोई पेपर मिला है तो इसमें जरूर एनटीए का कोई अधिकारी शामिल है.'
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Wayanad: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी तो रोड शो में दिखे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे
सीबीआई जांच की उठाई मांग
राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं धन्यवाद करता हूं, उन्हें जो उन्होंने इस मुद्दे को उठाया है.' प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, वो परीक्षा पर चर्चा करते थे, परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन देते थे. आज जो स्कैम हुआ है, उसको लेकर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी सीबीआई जांच की मांग करती है.
उन्होंने आगे कहा, 'इसकी सुप्रीम कोर्ट मॉनिटर्ड एक जांच होनी चाहिए. हमने रिकॉर्डिंग सुनी हैं, जिसमें लाखों रूपए मांगे जा रहे हैं. ये एग्जाम हमारे भविष्य के डॉक्टरों को तैयार करते हैं, क्या ऐसे ही उन्हें तैयार किया जा रहा है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)