NEET Result 2022: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में फलों के व्यापारी परवेज अहमद के बेटे हाजिक परवेज लोन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG)-2022 पेपर में अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रैंक हासिल की है. नीट परीक्षा का रिजल्ट आते ही परवेज अहमद के परिवार में जश्न शुरू हो गया.
हाजिक ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहला स्थान हासिल किया है. दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के ट्रेंज इलाके में रहने वाले हाजिक ने इस परीक्षा में 720 में से कुल 710 अंक हासिल किए हैं. हाजिक का परिवार उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है. हाजिक के दोस्त और रिश्तेदार उनके घर पहुंच कर उन्हें गले लगाकर और मालाएं पहनाकर बधाईंया दे रहे हैं.
एलजी मनोज सिन्हा और महबूबा मुफ्ती ने यह कहा?
मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, “नीट-यूजी-2022 परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रैंक हासिल करने के लिए शोपियां के हाजिक परवेज लोन को बधाई. आपकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है. जम्मू-कश्मीर के उन सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं, जो नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.”
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि शोपियां के हाजिक लोन को नीट परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.
हाजिक ने कैसे की तैयारी?
हाजिक लोन अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और कड़ी मेहनत को दिया है. हाजिक ने कहा, ‘‘मैं इस सफलता के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर का आभारी हूं. यह उनकी वजह से ही संभव हो पाया है. मैं अपने माता-पिता और कोचिंग संस्थान का भी विशेष रूप से शुक्रगुजार हूं. ’’हाजिक ने कहा कि उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन 10वां रैंक हासिल करना उनकी उम्मीदों से परे है.
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मुझे यह रैंक मिलेगी. नतीजे आने पर मैं हैरान रह गया. मेरे माता-पिता भी हैरान थे, लेकिन सब बहुत खुश हैं.’’ इस परीक्षा के भविष्य के अभ्यर्थियों के लिए अपने संदेश के बारे में पूछे जाने पर हाजिक लोन ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. हाजिक ने कहा कि इस परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रति दिन करीब सात से नौ घंटे तक पढ़ाई करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें-
NEET UG 2022 Topper Interview: 7-8 घंटे पढ़कर नीट टॉपर बनीं तनिष्का, जानिए उनकी सफलता का मूलमंत्र
NEET Result 2022: सारिका अग्रवाल ने मध्य प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान, AIR 29वां रैंक