NEET UG Results 2024: 'समझ रहे हैं...', NTA की ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
NEET UG Results 2024: नीट यूजी 2024 की परीक्षा और इसके रिजल्ट को लेकर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये एक गंभीर मामला है.
NEET UG Results 2024: नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा और इसके रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की उन याचिकाओं पर पक्षकारों को नोटिस जारी किया जिसमें मामले से जुड़ी याचिकाओं को उच्च न्यायालयों से सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम ये समझ रहे हैं कि ये एक गंभीर मामला है, लेकिन इसकी विस्तार से सुनवाई 8 जुलाई को करेंगे. फिलहाल काउंसलिंग पर रोक नहीं लगेगी. कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका सहित अन्य याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है.
क्या मांग की गई?
सुप्रीम कोर्ट में दायर अन्य याचिका में 67 टॉपर के एकेडमिक बैकग्राउंड की जांच की मांग उठायी गई. वहीं, कोर्ट ने सभी याचिका पर कहा कि आदेश आपके पक्ष में आता है तो काउंसलिंग अपने आप रद्द हो जाएगी.
इससे पहले 18 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पेपर के आयोजन में किसी की तरफ से यदि 0.001 प्रतिशत भी गड़बड़ी हुई है हो तो भी उससे पूरी तरह से निपटा जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कई लोगों का भविष्य जुड़ा हुआ है.
केंद्र और NTA ने क्या कहा?
केंद्र सरकार और एनटीए (NTA) ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने एमबीबीएस और अन्य ऐसे पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परीक्षा देने वाले 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस नंबर रद्द कर दिए हैं.
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इन उम्मीदवारों के पास या तो फिर से पेपर देने या ग्रेस नंबर हटाकर प्राप्त नंबर के आधार पर परिणाम को स्वीकार करने का विकल्प होगा.
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: बिहार EOU के ADG को दिल्ली तलब किया गया, पेपर लीक को लेकर गृह और शिक्षा मंत्रालय लेगा जानकारी