एक्सप्लोरर
Advertisement
शाहीन बाग अपडेट: वार्ताकारों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कहा- अपने दिल-दिमाग से सोच कर लें फैसला!
वार्ताकारों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कहा कि क्या कोई और जगह हो सकती है जहां यह प्रदर्शन जारी रहे.प्रदर्शनकारी महिलाओं कहा कि वह तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांग नहीं सुनी जाती.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन चौथी बार शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे. दोनों वार्ताकारों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से बातचीत की. ये बातचीत करीब डेढ़ घंटे चली लेकिन चौथे दिन भी कोई फैसला नहीं हुआ. सारी बातचीत मीडिया की मौजूदगी में हुई.
बातचीत की शुरुआत में वकील संजय हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि प्रदर्शन करना आपका अधिकार है लेकिन आपके अधिकार के चलते किसी और का अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए. इसीलिए लोगों को दिक्कत ना हो यह सड़क खोल देनी चाहिए और प्रदर्शन किसी और जगह पर होना चाहिए.
जहां एक ओर शाहीन बाग में 69 दिनों से प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं ने साफ कहा की वो तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब सरकार सीएए को वापस नहीं लेती और एनपीआर और एनआरसी को लागू नहीं करने की बात नहीं कहती. वार्ताकारों से बात करने वाली के प्रदर्शनकारी महिला ने कहा " गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के नेता कहते हैं कि एनआरएसी अभी नहीं आ रहा है. ये कहने की बजाय कभी नहीं आ रहा है ये कहें".
प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं ने चौथे दिन अपनी बात रखते हुए साफ कहा कि वह अपनी जिन मांगों को लेकर यहां बैठी हैं वह उन पर समाधान चाहती हैं. वहीं वार्ताकारों ने उन्हें साफ कहा कि वह सरकार की तरफ से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए हैं और इस सड़क को खुलवाने के लिए कोई हल निकालने आए हैं.
वार्ताकारों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कहा कि क्या कोई और जगह हो सकती है जहां यह प्रदर्शन जारी रहे. इस पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने साफ कर दिया कि वह तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांग नहीं सुनी जाती. वहीं सड़क के दूसरे हिस्से को खोलने की बात जब वार्ताकारों ने इन महिला प्रदर्शनकारियों से कही तो उन्होंने कहा कि यह सड़क उन्होंने नहीं बल्कि पुलिस ने बंद की है और अब अपनी सुरक्षा के लिए वह इसे बंद करके रख रही हैं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि यह उनकी सुरक्षा के लिए है.
प्रदर्शन कर रही महिलाएं चाहती हैं कि यह सड़क अगर खोली जाती है तो पुलिस उन्हें लिखित में दे कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस लेगी. जिस पर वार्ताकारों ने साफ कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी हमेशा सरकार और पुलिस की होती है और वह पुलिस कर रही है. यहां तक कि आज बातचीत के दौरान पुलिस को बुलाकर भी पूछा गया कि आखिर क्यों सड़क का दूसरा हिस्सा और उसकी तरफ आने वाली सड़कें बंद की गई हैं. जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से एहतियात के तौर पर सड़क को बंद किया गया है.
इस बीच प्रदर्शनकारियों ने दोनों वार्ताकारों के सामने दिल्ली पुलिस की तारीफ की. एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि हम इतने दिन से यहां पर प्रदर्शन पर बैठे हैं और पुलिस हमें यहां सुरक्षा दे रही है. वहीं शाहीन बाग के थाना अध्यक्ष भी अच्छा काम कर रहे हैं. इसके बाद वार्ताकारों में से एक साधना रामचंद्र ने दिल्ली पुलिस के नोएडा से बदरपुर फरीदाबाद जाने वाले रास्ते को खोलने और बंद करने के फैसले पर नाराजगी भी जाहिर की.
उन्होंने कहा, "मैं और संजय जी कल सड़क का मुआयना करने गए थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस से कहा था कि नोएडा की तरफ से बदरपुर फरीदाबाद जाने वाली सड़क को खोला जा सकता है तो पुलिस ने आज उसे खोला भी था लेकिन उसे वापस बंद कर दिया गया. यह बात सुप्रीम कोर्ट को बताई जाएगी. पुलिस अब कोर्ट में सफाई दे कि ऐसा क्यों किया गया."
चौथे दिन की यह बातचीत काफी लंबी रही कई सारी महिलाओं को दोनों वार्ताकारों ने सुना और उनसे अपनी बात भी रखी. जहां संजय हेगड़े ने यह साफ कहा कि "हम कोर्ट को आपकी सारी बात बताएंगे लेकिन कोर्ट भी जानना चाहेगा कि आखिर आपका फैसला क्या है."
वही जाते हुए वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने महिलाओं से कहा कि " आप लोग अपना फैसला अपने दिल और दिमाग से सोच कर लें रात भर सोचें और अपना फैसला अपने आप के लिए खुद लें. किसी और को अपना फैसला ना लेने दें आप अपने बारे में और अपने बच्चों के बारे में सोचें और फिर फैसला ले."
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है हमारी बातचीत जारी है. फिलहाल वार्ताकार तीन दिनों से लगातार एस मसले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं और सभी बातें उनके साथ कर रहे हैं, लेकिन आज उन्होंने महिलाओं से जाते हुए अपील की कि वह अपना फैसला खुद लें और यह फैसला दिल और दिमाग दोनों से लें वहीं किसी और को अपना फैसला ना लेने दें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement