'मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर मांगा जा रहा वोट', नेहा राठौर ने अब अरुण गोविल पर साधा निशाना
Neha Singh Rathore On Arun Govil: मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल को लेकर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि वो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.
Neha Singh Rathore On Arun Govil: प्रसिद्ध रामायण सीरियल में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले और मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल पर नेहा सिंह राठौर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गोविल मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को लिखा, ''धर्म के नाम पर वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मर्यादाओं को लांघकर मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर वोट मांगा जा रहा है.''
धर्म के नाम पर वोट माँगना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 9, 2024
मर्यादाओं को लांघकर मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर वोट माँगा जा रहा है.@ECISVEEP #LokSabhaElections2024 #NehaSinghRathore pic.twitter.com/xaMTY1T92v
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के साथ फोटो भी शेयर किया है. इसमें अरुण गोविल श्रीराम भगवान की फोटो हाथ में लिए हुए दिख रहे हैं. राठौर ने मामले में चुनाव आयोग को टैग कर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का 16 मार्च को ऐलान होने के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. देश में सात चरण में चुनाव होंगे और इसका परिणाम 4 जून को आएगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तान से चुनाव लड़ें राहुल-प्रियंका गांधी', प्रमोद कृष्णम ने दी सलाह, बताया सीट का नाम