Jawaharlal Nehru Death Anniversary: राहुल गांधी ने जवाहर लाल नेहरू के समय बने संस्थाओं के नाम गिनाकर BJP को घेरा, जानें क्या कुछ कहा?
Jawaharlal Nehru Death Anniversary: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए तीखा हमला किया.
Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कहा कि वह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले व्यक्ति थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गत आठ वर्षों में संस्थाओं को ध्वस्त करके लोकतंत्र को कमजोर किया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘आईआईटी, आईआईएम, एलआईसी, भेल, एनआईडी, बार्क, एम्स, इसरो, सेल, ओएनजीसी....नेहरू जी संस्था निर्माता थे, जिन्होंने हमारी लोकतांत्रिक जड़ों को मजबूत किया.’’
राहुल गांधी ने किया ये दावा
राहुल गांधी ने इस दौरान दावा किया कि, ‘पिछले आठ वर्षों में भाजपा ने संस्थाओं को ध्वस्त करके लोकतंत्र को कमजोर कर दिया है. भारत को अब ‘भारत जोड़ो’ की सबसे ज्यादा जरूरत है.’
IIT IIM LIC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2022
ITI BHEL NID
BARC AIIMS ISRO
SAIL ONGC DRDO...
Nehru ji was an institution builder who strengthened our democratic roots.
In 8 yrs, BJP has weakened democracy by bulldozing institutions.
India needs #BharatJodo now more than ever.
दूसरे ट्वीट में कही ये बात
उन्होंने नेहरू को याद करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘निधन के 58 वर्ष के बाद भी पंडित जवाहलाल नेहरू के विचार, राजनीति और हमारे देश के लिए उनका दृष्टिकोण उतना ही प्रासंगिक है, जितना पहले रहा है. कामना है कि भारत के इस अमर सपूत के मूल्य हमारे कदमों और विवेक का मार्गदर्शन करते रहें.’’
ये भी पढ़ें- Karnataka Murder: हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार करने की मिली सजा, चाकू से गोदकर की हत्या