नेफ्यू रियो बने नागालैंड के नए सीएम, अमित शाह और सीतारमण शपथ ग्रहण में रहे मौजूद
दस अन्य मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. 10 मंत्रियों में से पांच बीजेपी से, तीन नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से, एक निर्दलीय और एक जदयू विधायक हैं.
कोहिमा: नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी के नेता नेफ्यू रियो को आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर रियो का यह चौथा कार्यकाल है. बीजेपी के साथ गठबंधन में रियो राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
राज्यपाल ने बीजेपी के वाई पैटन को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
दस अन्य मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. 10 मंत्रियों में से पांच बीजेपी से, तीन नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) से, एक निर्दलीय और एक जदयू विधायक हैं.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव राम माधव शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे.
निवर्तमान मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.
रियो ने 32 विधायकों के समर्थन से चार मार्च को सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इन विधायकों में एनडीपीपी के 18, बीजेपी के 12, जदयू का एक और एक निर्दलीय विधायक है. राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा है.