कोहिमा: एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो ने नागालैंड के सीएम पद की शपथ ली और इसी के साथ वो एक फिर से राज्य के सीएम बन गए. इस सरकार के डिप्टी सीएम भारतीय जनता पार्टी के वाई पैटन होंगे. वहीं मंत्रिमंडल में एनडीपीप के तीन, बीजेपी के पांच, एक इंडिपेंडेंट और एक जेडीयू एमएलए शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11.30 बजे कोहिमा के लोकल ग्राउंड में हुआ. राज्यपाल पी बी आचार्य ने रियो और मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. आचार्य ने रियो को 16 मार्च तक या इससे पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा है. गठबंधन का नाम पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायन्स होगा. एनडीपीपी-बीजेपी के गठबंधन ने 30 सीटें अपनी झोली में डाली हैं. उन्हें जेडीयू के एक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है.