नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा. माना जा रहा है कि जुलाई महीने में यह पता चल जाएगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. इस चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच बातचीत का दौर जोरों पर हैं और इस पद के लिए कई उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ रहे हैं.


इसी बीच केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से भी सवाल किया गया कि क्या वह भी उम्मीदवारी की इस दौर में शामिल हैं, तो उनके जवाब का अंदाज अलग था. नायडू ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''मैं ना ही राष्ट्रपति और ना ही उपराष्ट्रपति चाहता हूं. मैं उषापति बनकर खुश हूं.'' केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की पत्नी का नाम उषा है.


भारत में राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका सबसे अनूठा और पारदर्शी है, एक तरह से इसे आप सर्वश्रेष्ठ संवैधानिक तरीका कह सकते हैं. इसमें विभिन्न देशों की चुनाव पद्धतियों की अच्छी बातों को चुन-चुन कर शामिल किया गया है. अपने यहां राष्ट्रपति का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज करता है, इसके सदस्यों का प्रतिनिधित्व वेटेज होता है.


गौरतलब है कि भारत के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई महीने में खत्म रो रहा है.