कोरोना वायरस: संक्रमण के बढ़ने का खतरा देख नेपाल ने बंद की भारत और चीन सीमा
कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने का खतरा देख नेपाल ने भारत और चीन के साथ सीमा को बंद कर दिया है.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान समेत दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख जहां एक और भारत सरकार समेत देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन का एलान किया है, वहीं नेपाल और भूटान जैसे पड़ोसी देशों ने भी अपनी-अपनी सीमाओं को बंद करने का फैसला कर लिया है.
जैसे ही भारत सरकर ने देश के कोरोना प्रभावित 75 जिलों में लॉकडाउन किया उसके बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन का एलान किया. इसके तुरंत बाद ही पड़ोसी देश नेपाल ने भारत और चीन के साथ अपनी सीमाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया.
इसके बाद भूटान ने भी अपने सभी अंतराष्ट्रीय सीमाओं को बंद करने का एलान कर दिया. इसके तहत अब केवल कुछ चुनिंदा अधिक्रित वाहन ही भूटान की सीमा में दाखिल हो सकेंगे. साथ ही बाहर से आने वाले हर भूटानी नागरिक को क्वारंटाइन किया ही जाएगा. अगर कोई गैर भूटानी नागरिक भी दाखिल होता है तो उसकी पूरी जांच की जाएगी और जरूरत समझ आई तो उसे भी क्वारंटाइन किया जाएगा.
गौतलब है कि पाकिस्तान ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को स्थगित करने के साथ ही हाल ही में भारत के साथ वाघा-अटारी बॉर्डर को पहले ही बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में कोरोना का कहर और बढ़ा, संक्रमित मरीजों की तादाद 396 हुई, अबतक 7 की मौत
Coronavirus: जनता कर्फ्यू के दौरान एबीपी न्यूज़ नेटवर्क ने दिया अपना अहम योगदान