Exclusive: 'भारत के साथ चाहते हैं अच्छे रिश्ते', abp न्यूज़ से बोले नेपाल के नए प्रधानमंत्री प्रचंड
Pushpa Kamal Dahal Prachand Exclusive: नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने abp न्यूज़ से कहा कि पीएम मोदी सबसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मुझे बधाई दी.
Pushpa Kamal Dahal Prachand Exclusive: नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने abp न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं. मैं भारत के खिलाफ नहीं हूं, पुराने विवाद भुलाकर आगे बढ़ेंगे. नेपाल (Nepal) की हालिया चुनाव पर उन्होंने कहा कि नेपाल की राजनीतिक पार्टियों में संघर्ष भी है और एकता का चरित्र भी है.
पीएम प्रचंड ने कहा कि जो जनादेश रहा है, उसके हिसाब से ही देश में सरकार बनी है. जनता चाहती थी कि सब मिलकर काम करें इसलिए मिलकर सरकार बनाई है. हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी. संविधान के हिसाब से काम होगा.
BREAKING NEWS | भारत-नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे, मैं भारत के खिलाफ नहीं - प्रचंड
— ABP News (@ABPNews) December 27, 2022
abp न्यूज़ पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड Exclusive @dibang | @cmprachanda#Prachanda #Nepal #NarendraModi #India pic.twitter.com/PaAcmFzZrc
पीएम मोदी ने सबसे पहले बधाई दी
पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि पीएम चुने जाने पर मुझे सबसे पहले भारत के राजदूत ने बधाई थी. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी और भारत व नेपाल के संबंधों को और मजबूत करने की बात कही. पीएम मोदी सबसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मुझे बधाई दी.
भारत के साथ मिलकर काम करेंगे
उन्होंने कहा कि पीएम बनने के बाद एबीपी न्यूज़ पर ही मैं सबसे पहले इंटरव्यू भी दे रहा हूं. पुष्प कमल दहल प्रचंड तीसरी बार नेपाल के पीएम बने हैं. पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली की पार्टी ने उनको समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि जब मैं पिछली बार भारत गया था तो तब भी हमारी दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने को लेकर बात हुई थी. दोनों देश आपस में अच्छे संबंध चाहते हैं. हम भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.
राम जन्मभूमि को लेकर हुए विवाद को लेकर नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal Prachand) बोले कि अगर कहीं कोई समस्या होगी तो उसको बातचीत से हल करेंगे. पहले भी बातचीत से ही समस्याएं हल हुई हैं. हम भारत समेत सभी पड़ोसी मित्र देशों के साथ मिलकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-