Nepal Plane Crash Updates: नेपाल के पोखरा में हादसे का शिकार हुए यति एयरलाइंस के विमान में कम से 5 भारतीय यात्री भी सवार थे. कुल 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर समेत 72 लोगों को ले जा रहा ये विमान पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन क्रैश में अभी तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.


एबीपी न्यूज को प्लेन में सवार पांच भारतीयों के बारे में जानकारी मिली है. नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एबीपी न्यूज को बताया कि प्लेन में सवार पांच भारतीयों के नाम संजय जायसवाल, सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाह और विशाल शर्मा हैं.


काठमांडू में भारतीय दूतावास भी नेपाल प्रशासन और यती एयरलाइंस के साथ सम्पर्क में है.


विमान हादसे के बारे में अब तक क्या पता



  • रायटर्स के मुताबिक विमान में 5 भारतीय, 4 रूसी, 1 आयरिश और दो कोरियन नागरिक सवार थे. 

  • क्रैश की जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि विमान गिरने के बाद उसमें भयंकर आग लगी थी. 

  • हादसे की जगह का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग धुएं की मोटी परत दिखाई दे रही थी. 

  • नेपाल की सिविल एविशयन अथॉरिटी (CAAN) के मुताबिक यती एयरलाइंस के विमान 9N-ANC-ATR-72 ने राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से सुबह 10.33 बजे उड़ान भरी थी. इसे पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करना था.

  • पायलट ने एटीसी से लैंडिंग परमिशन ले ली थी. पोखरा एटीसी से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था. अथॉरिटी ने तकनीकी खराबी से हादसे की आशंका जाहिर की है.

  • सिविल एविएशन ऑथरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं. इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है.

  • एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन भरतौला ने कहा हमें और शवों के मिलने की आशंका है. विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं. 

  • फ्लाइट की आवाजाही के बारे में सूचना देने वाली वेबसाइट फ्लाइट राडार24 के मुताबिक यह विमान 15 साल पुराना था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन पुराने और नए एयरपोर्ट के बीच मौजूद सेती नदी की घाटी में क्रैश हुआ है.

  • नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने दुर्घटना के बाद मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई है.

  • प्रधानमंत्री प्रचंड ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

  • भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के विमान हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा "नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में जिंदगियों का नुकसान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है."


 


यह भी पढ़ें


Nepal Plane Crash Video: नेपाल में विमान हादसे का वीडियो आया सामने! देखिए किस तरह हुई प्लेन की क्रैश लैंडिंग