Plane Crash: कहीं रनवे से फिसल गया प्लेन तो कहीं हुई क्रैश लैंडिंग... ये हैं हाल में हुए पांच बड़े विमान हादसे
Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में अब तक 68 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. दुनिया में हाल ही में विमान हादसों में बढ़ोतरी हुई है. आपको बताते हैं हाल में हुए बड़े विमान हादसों के बारे में.
Biggest Plane Crash: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हाल ही में विमान हादसों की कई घटनाएं सामने आई हैं. कहीं प्लेन रनवे से फिसल गया तो कहीं प्लेन की क्रैश लैंडिंग हुई. आपको बताते हैं हाल में हुए पांच बड़े विमान हादसों के बारे में.
1. नेपाल का अचानक बदलते मौसम और दुर्गम स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों के कारण विमान दुर्घटनाओं का बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. इससे पहले नेपाल में पिछली बड़ी विमान दुर्घटना पिछले साल 29 मई को हुई थी जब तारा एअर का एक विमान पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी.
2. चीन के ग्वांगझू के पास गुआंग्शी के पहाड़ों में 21 मार्च, 2022 को चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे सभी 133 लोगों की दुखद मौत हो गई थी. यह जेट 6 साल पुराना बोइंग 737-800NG विमान था और इसमें 133 लोग सवार थे. इनमें 124 यात्री और नौ चालक दल सवार थे.
3. इंडोनेशिया में 9 जनवरी, 2021 को एक बड़ा विमान हादसा हुआ था. श्रीविजय एयर की ओर से संचालित बोइंग 737, जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में सात बच्चों सहित सभी 62 लोग मारे गए थे. फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) 12 जनवरी को बरामद किया गया था और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का डेटा स्टोरेज मॉड्यूल 30 मार्च को बरामद किया गया था. 10 नवंबर 2022 को जांच की अंतिम रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया कि दुर्घटना रखरखाव और पायलट की गलती के कारण हुई थी.
4. भारत के केरल के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 अगस्त, 2020 को एअर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुबई से आ रहा विमान कोझिकोड हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल गया था और बाद में इसके टुकड़े-टुकड़े हो गए थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान में 186 लोग सवार थे. हादसे में पायलट और को-पायलट समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में खराब मौसम की वजह से पायलट की गलती से रनवे ओवररन हो गया था.
5. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान एयरबस-A320 पाकिस्तान के कराची में 22 मई, 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें 91 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. पायलट की गलती के कारण रनवे से केवल कुछ किलोमीटर की दूरी पर कराची के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके मॉडल कॉलोनी में ये हादसा हुआ था. इस हादसे में 97 की मौत हो गई थी और दो यात्री घायल हो गए थे. साथ ही हादसे में जमीन पर मौजूद आठ लोग भी घायल हो गए थे, जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया था. इसे देश के विमान हादसों में सबसे विनाशकारी माना जाता है.
ये भी पढ़ें-