Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा में रविवार (15 जनवरी) को येती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल प्लेन हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दुर्घटना पर भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने शोक जताया है. ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नेपाल में हुए दुखद विमान हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ऊं शांति.'


येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के मुताबिक, विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. बताया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल हादसे की जानकारी लेने के लिए काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए हैं. नेपाल पुलिस ने बताया कि हवा में ही प्लेन में आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.


अमेरिकी दूतावास ने किया ट्वीट


नेपाल विमान हादसे पर दुख जताते हुए नेपाल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया है कि पोखरा में दुखद येती एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हम बहुत दुखी हैं. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हमें अभी जानकारी नहीं है कि प्लेन पर कोई अमेरिकी नागरिक भी सवार था. हमें पीड़ितों और परिवारों के लिए बहुत दुख है. 


वहीं, इस हादसे पर भारत के शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेपाल के पोखरा में दुखद विमान दुर्घटना और यात्रियों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. यात्रियों और विमान चालक दल के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस विमान हादसे पर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. उन्होंने कहा कि हादसे वाली जगह पर बचाव और राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है.


लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा


हादसे के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर नेपाल विमान हादसे का वीडियो वायरल हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर येती एयरलाइंस का प्लेन पोखरा हवाईअड्डे पर उतरने का प्रयास करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाईअड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है.


बताया जा रहा है कि प्लेन के चालक ने तकनीकी खराबी के चलते एटीसी से लैंडिंग परमिशन ली थी. सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार, लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थी और इसके बाद प्लेन की क्रैश लैडिंग हो गई.


ये भी पढ़ें:


Nepal Aircraft LIVE Blog: नेपाल प्लेन हादसे में 35 लोगों की मौत, PM दहल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग