Nepal Plane Crash News: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) को बड़ा विमान हादसा हो गया. यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू से 205 किमी दूर अचानक पोखरा (Pokhara) में लैंड करने से 10 सेकेंड पहले क्रैश हो गया. इस हादसे में 68 यात्रियों की मौत हो गई. विमान में 5 भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे. हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.


भारतीयों के शवों की पहचान की जा रही 


सूत्रों के मुताबिक, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास पोखरा विमान हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिजनों के साथ सम्पर्क में है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जान गंवाने वाले भारतीयों के शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. बहरहाल, दुर्घटनास्थल से निकाले गए शवों के पहचान की कवायद चल रही है. दूतावास अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद ही पार्थिव शरीर भेजने के सम्बंध में आगे की प्रक्रिया तय होगी.


दूतावास की हेल्पलाइन पर किया जा सकता है संपर्क


विमान हादसे के बाद भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है. दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 
I) काठमांडू: दिवाकर शर्मा:+977-9851107021
II) पोखरा: लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-9856037699






हादसे के वक्‍त फेसबुक पर लाइव थे भारतीय युवक!


इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्‍त होने वाले विमान में सवार भारतीय युवकों ने घटना से ठीक पहले फेसबुक पर खुद को लाइव किया था, जिससे हादसा कैमरे में कैद हो गया.


नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया था कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर तक... नेपाल विमान हादसे पर इन भारतीय नेताओं ने जताया दुख