Nepal Plane Crash Victims: केरल के पठानमथिट्टा जिले में पहले से शोक में डूबे अनिकड़ गांव में नेपाल विमान हादसे की खबर से फिर से मातम छा गया. दरअसल, नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट के पास रविवार (15 जनवरी) को हुए विमान हादसे में केरल से लौट रहे तीन लोगों ने भी जान गंवा दी. ये लोग एक ईसाई प्रचारक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केरल आए हुए थे और वहां से वापस नेपाल लौट रहे थे. 


टीओआई की खबर के मुताबिक, तीन नेपाली नागरिक- राजू ठाकुरी, राबिन हमाल और अनिल शाही ईसाई प्रचारक मैथ्यू फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पठानमथिट्टा जिले के गांव में आए थे. नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले 68 यात्रियों में इन लोगों के नाम भी शामिल हैं.


इस शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे तीनों


मैथ्यू फिलिप दो साल पहले केरल लौट आए थे. इससे पहले उन्होंने 45 साल पोखरा में बिताए थे. तीनों मृतक और दो अन्य लोगों का मैथ्यू के साथ नजदीकी संबंध था. मैथ्यू फिलिप के नाती जोएल मैथ्यू ने बताया कि प्लेन क्रैश की जैसे ही खबर लगी तो कुछ लोगों से संपर्क किया गया और पैसेंजर लिस्ट चेक की गई. जोएल ने कहा, ''हमने देखा कि पांच लोगों में से तीन ने काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट ली थी. दो अन्य लोग शरण शाही और सुमन थापा काठमांडू में ही रुक गए थे.''


जोएल ने कहा कि उन दो लोगों संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनसे उनके मित्रों के शवों की शिनाख्त करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि शिनाख्त करना असंभव है क्योंकि सबकुछ राख में बदल गया है.


फिलिप के नाती ने आगे यह बताया


फिलिप को कैंसर हुआ था. पोखरा में अपना काम बंद करके वह दो साल पहले अपने पैतृक गांव लौट आए थे. जोएल ने कहा, ''पांचों लोग अक्सर अनिकड़ गांव आया करते थे. शुक्रवार की सुबह पांचों केरल पहुंचे थे. पूरा दिन उन्होंने चर्च और मेरे घर में बिताया और अंतिम संस्कार के बाद शाम को वे चले गए थे. मेरे दादा जी का पार्थिव शरीर अनिकड़ ब्रीदर्न असेंबली में रखा गया था, जहां उन्होंने एक नेपाली गाना गाया था जो मेरे दादाजी को सबसे ज्यादा पसंद था.'' जोएल ने कहा कि उसके दादा मैथ्यू फिलिप उन पांचों लोगों के लिए पिता समान थे.


बता दें कि रविवार को येति एयरलाइंस का विमान नेपाल के पोखरा के पास क्रैश हो गया. विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि विमान में सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी. 


यह भी पढ़ें- Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के परिजनों के संपर्क में दूतावास के अधिकारी, शवों की हो रही तलाश