नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार शाम अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. भारत पहुंचने के बाद पीएम देउबा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं, इन तीन दिनों में प्रधानमंत्री देउबा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने जुलाई 2021 में पदभार संभाला था, तब से यह उनका पहला विदेश दौरा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा को चिट्ठी लिखकर उनके भारत दौरे के दौरान मिलने की इच्छा जताई थी. वहीं, शेर बहादुर देउबा का ये भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
दरअसल, नेपाल के पिछले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के समय भारत और नेपाल के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. केपी शर्मा ओली के वक्त नेपाल का झुकाव चीन की ओर ज्यादा रहा था. वहीं, काला पानी सीमा विवाद समेत कई बॉर्डर विवादों ने भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया था.
एक से तीन अप्रैल तक भारत दौरे पर पीएम देउबा
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा एक से तीन अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगे. दो अप्रैल को देउबा की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम देउबा के साथ मिलकर भारत और नेपाल के बीच रेलवे लाइन की शुरुआत करेंगे. जयनगर (बिहार) और कुरथा (जनकपुर, नेपाल) रेलवे लाइन सेक्शन 35 किलोमीटर लंबा है. यह रेलवे सेक्शन 68.7 किलोमीटर लंबे जयनगर-बिजलपुरा-बरदीदास का हिस्सा है.
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 50 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ भारत पहुंचे हैं. पीएम देउबा की भारत यात्रा के संबंध में मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा से नेपाल और भारत के बीच बहुमुखी, पुराने और सौहार्दपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे. वहीं, नेपाल वापसी से पहले पीएम देउबा तीन अप्रैल को वाराणसी (काशी) जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
इमरान खान की जाती है कुर्सी तो कौन बनेगा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री? ये हैं टॉप तीन दावेदार
Pariksha Pe Charcha के दौरान छात्रों ने पूछे ये 5 सवाल, जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दिया जवाब