पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के त्राल में मंगलवार को हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित कम से कम दो आतंकवादियों को मार गिराया.


सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि चांकीतार इलाके में आतंकी छिपे बैठे हैं. इसके बाद आनन फानन में सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया. कई घंटे के तलाशी अभियान के बाद आतंकियों को खोज निकाला गया और एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार दिया गया.


अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गयी जिनका सुरक्षा बलों पर होने वाले स्नाइपर हमलों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले में त्राल के चंकेतार गांव में दिनभर चली मुठभेड़ के बाद दो शव बरामद किए गए हैं. पिछले सप्ताह, त्राल इलाके में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षा बल का एक कर्मी स्नाइपर हमले में मारे गए थे.


कौन था उस्मान हैदर?
उस्मान हैदर की मौत सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामय़ाबी है, मसूद अजहर ने उस्मान को कश्मीर में तबाही के लिए खास तौर पर तैनात किया था. उस्मान हैदर जैश के स्नाइपर दस्ते का डिप्टी कमांडर था. उस्मान आतंकी सरगना मसूद के भाई अमीर मुख्तार का बेटा था. जैश ने भी वीडियो जारी करके उस्मान हैदर की मौत की पुष्टि की है. हैदर कई सालों से त्राल में रहकर तबाही के काम में लगा था.


सेना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के ऑपरेशन में उस्मान हैदर और उसके दो साथी मारे गए. मारे गए एक और आतंकी का नाम शौकत अहमद बताया जा रहा है. एनकाउंटर के बाद त्राल में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजों ने पत्थर भी फेंके.